सर्दियों में त्वचा के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम – Best Cold Creams For Face During Winter in Hindi
सर्दियों में त्वचा तेजी से नमी खोने लगती है, जिससे त्वचा रूखी होकर फटने लगती है। ऐसी त्वचा की खूबसूरती कम होने लगती है। ऐसे में त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए सर्दियों में कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, कोल्ड क्रीम त्वचा में नमी बनाए रखने में सहायता करती है, जिससे त्वचा को सभी तरह की समस्याओं से दूर रखा जा सकता है।
निविया का नाम सुनते ही दिमाग में त्वचा संबंधी क्रीम का ध्यान आता है। यह काफी प्रचलित स्किन केयर ब्रांड है, जिसका एक प्रोडक्ट निविया सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम भी है। निविया का दावा है कि यह सर्दियों में बेस्ट कोल्ड क्रीम का काम करती है। यह क्रीम जोजोबा ऑयल और विटामिन-ई से समृद्ध होती है, जो त्वचा में तेजी से अवशोषित होकर मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकती है। इससे त्वचा तरोताजा और निखारी हुई नजर आ सकती है।
गुण:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you ! for being in touch with us.